नई टिहरी(आरएनएस)। राजकीय इंटर कॉलेज पांगरखाल में विद्यालय प्रबंधन समितियों के चक्रवार चतुर्थ क्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय डोबरा, ज्ञानसू, पाटा, नवागर एवं सगवाण गांव विद्यालय के एसएमसी सदस्य शामिल हैं। चंबा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पांगरखाल में विद्यालय प्रबंधन समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का नोडल अधिकारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य विशेष कुमार चौरसिया ने समापन किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रत्येक एसएमसी के छह सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों के एसएमसी सदस्यों को पहले दिन समग्र शिक्षा परिचय उद्देश्य, एसएमसी के गठन का अधिकारी एवं उत्तरदायित्व, शिक्षा का अधिकारी अधिनयम, बाल अधिकार, प्रधानमंत्री पोषण, स्वच्छता एवं बाल स्वास्थ्य, विद्यालय का वित्तीय प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम की जानकारी दी। इस मौके पर राकेश बडोनी, वंदना नेगी, शैलेश राणा, प्रकाश मोहन, ज्ञानानंद चमोली आदि मौजूद थे।
previous post