मुम्बई। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 17 रुपये महंगा होकर 75961 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 312 रुपये कीतेजी है। आज चांदी 87800 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 17 रुपये महंगा होकर 75657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 15 रुपये महंगा होकर 69580 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 13 रुपये चढ़कर 56971 रुपये पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 10 रुपये चढ़कर 44437 रुपये पर पहुंच गई है।
सोने का सबसे शुद्ध रूप 24 कैरेट का होता है। यह बहुत मुलायम होता है। यही कारण है कि इससे गोल्ड ज्वेलरी नहीं बन सकती है, इसलिए अगर कोई जौहरी यह दावा कर रहा है कि वह 24 कैरेट के खरे सोने की ज्वेलरी दे रहा है तो वह आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। आमतौर पर सोने के जेवर और अन्य वस्तुएं बनाने के लिए 14 से 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है। जिसमें अधिकतम 91.6% सोना होता है। इसके अलावा गोल्ड ज्वेलरी आइटम्स को मजबूती देने के लिए उसमें चांदी, तांबा और जिंक जैसी धातुओं को मिलाया जाता है। इसलिए सोना खरीदने से पहले हमेशा कैरेट की जांच करें।
2024 में सोना 12715 और चांदी 14405 रुपये उछली
इस साल सोना-चांदी के भाव में खूब उछाल देखने को मिला। दिसंबर में गिरावट के बावजूद पिछले साल के मुकाबले सोना 12715 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, इस अवधि में चांदी की कीमत 14405 रुपये उछली है। 29 दिसंबर 2023 को 10 ग्राम सोना 63246 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 73395 रुपये प्रति किलो के रेट पर।