उत्तराखण्ड क्राइम

स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार, एक फरार  

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने 8.32 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी देवनगर के पास टीम को एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही उनसे बाइक वापस मोड़ी और देवनगर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो आरोपी ने बाइक को कुछ दूरी पर छोड़कर दिया और झाड़ियों की तरफ भाग गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बहादुर, निवासी ग्राम कोर सराय रायपुर खास थाना नागल सोती जिला बिजनौर यूपी बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Related posts

खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ ली खेल विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक, दिए ये दिशा निर्देश  

newsadmin

खौफनाक: आंखों से देखते रहे मासूमों की मौत का मंजर

newsadmin

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई 15वें वित्त आयोग द्वारा संस्तुत अनुदान के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा

newsadmin

Leave a Comment