हरिद्वार(आरएनएस)। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि हमें ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब यह प्रण लें कि न स्वयं गंदगी करेंगे और न दूसरों को करने देंगे। मुरली ने कहा कि मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि न केवल बीएचईएल कर्मचारी, बल्कि उनके परिजन भी अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर हैं। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रसार करने व जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में रविवार को ‘वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया। स्वर्ण जयंती उद्यान के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर यह वॉकथॉन, पार्क के बाहर से होते हुई मुख्य द्वार पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर बीएचईएल के महा प्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन, लेडीज क्लब की पदाधिकारी तथा यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
next post