देहरादून(आरएनएस)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज दून लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में लेखक देवेश जोशी की पुस्तक गढ़वाल और प्रथम विश्व युद्ध का विमोचन किया। इस अवसर पर अपर सचिव ललित मोहन रयाल, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, दून यूनिवर्सिटी की वीसी सुरेखा डंगवाल, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी मौजूद रहे।