उत्तराखण्ड

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कलाकारों ने धमाल मचाया

चम्पावत(आरएनएस)।  बाराकोट के लड़ीधुरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई हैं। सांस्कृतिक संध्या में लोहाघाट, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने धमाल मचाया। बाराकोट के लड़ीधुरा महोत्सव में रविवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश राय ने किया। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट के कलाकारों ने दल नायक भैरव राय के नेतृत्व में ओ भाना रंगीली भाना धुरा आऐ बांज काटना.., समेत तमाम कार्यक्रम पेश किए। सांस्कृतिक दल सरस्वती स्वर संगम कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की दल नायिका पूनम वर्मा के नेतृत्व में कलाकारों ने आओ नी सइयो मंगल गाओ…, श्रीकृष्ण ने बंशी बजाई कार्यक्रम पेश किए। जम्मू कश्मीर सांस्कृतिक दल नायिका आशा कोतवाल के नेतृत्व में कलाकारों ने मेरी माई दी चुनरी सजदा… पेश किया। लोक लायक जितेन्द्र तोमक्याल और बेबी प्रियंका ने ओ हिटो दीपा रंगीलो भावर…, सिलगड़ी का पाला चाला ओ साली……गीतों की मन मोहक प्रस्तुति देकर रात तक समां बांधा। संचालन प्रदीप सिंह ढेक ने किया। यहां समिति अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, लोकमान अधिकारी, विनोद अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेंद्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
लोहाघाट। लड़ीधुरा महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम रिंकू बिष्ट ने किया। सांस्कृतिक झांकी के सीनियर वर्ग में जीआईसी बाराकोट प्रथम, विद्या मंदिर पम्दा द्वितीय, राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट तृतीय तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में राउमावि फरतोला, प्रावि चंदनी बनबसा, एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट विजेता बने। प्राथमिक वर्ग में हर्षित अधिकारी, अक्षत अधिकारी, अंशिका अधिकारी, जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, याशिका, अनुज, सीनियर वर्ग में आयुष कुमार, मानसी मेहता, कशिश टम्टा पहले तीन स्थान पर रहे। विजेताओं को एसडीएम ने पुरस्कार बांटे।

Related posts

राजभवन में वसन्तोत्सव के अवसर पर आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या

newsadmin

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी विदेश यात्रा के लिये हुये रवाना

newsadmin

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी35 5G

newsadmin

Leave a Comment