उत्तराखण्ड

पॉक्सो एक्ट का आरोपी मऊ यूपी से गिरफ्तार, नाबालिग को छुड़ाया

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  जनपद की कोतवाली रानीखेत टीम ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को मऊ यूपी से गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से गुमशुदा नाबालिग बालिका को बरामद किया है। बीती 29 सितम्बर को रानीखेत कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घर से कॉलेज जाने व घर वापस न आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाली रानीखेत में धारा 140(3) बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए रविवार को सरायलखंसी गोरखपुर हाईवे मऊ यूपी से गुमशुदा नाबालिग बालिका को अभियुक्त शिवम श्रीवास्तव (26 वर्ष) पुत्र निरंकार श्रीवास्तव के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/ 87/64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। यहाँ पुलिस टीम में एसआई हेमा कार्की, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल रीतु कोरंगा शामिल रहे।

Related posts

देर तक सोने वाले हो जाएं सावधान ! सुधार लें आदत वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम

newsadmin

हत्या में छह साल से फरार आरोपी नेपाल सीमा से दबोचा

newsadmin

वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार ने किया बजट का प्रावधान : धन सिंह रावत

newsadmin

Leave a Comment