उत्तराखण्ड

क्या आपको भी खाना खाते समय लगती है प्यास, तो हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

ज्यादातर जगहों पर खाना खाने के दौरान पानी पीने को मना किया जाता है, लेकिन अगर आप इसका रीजन पूछते हैं, तो इसके लिए बोला जाता है कि इसका कोई रीजन नहीं है. वहीं अगर आप खाने के टाइम पानी पीते है, तो इससे काफी सारी दिक्कतें हो सकती है. पानी पीने से आपका पेट भरा हुआ रहता है जिसकी वजह से आपको भूख भी कम लगती है. आइए आपको बताते है कि इससे क्या नुकसान हो सकते है क्या नहीं.
इस चीज का नहीं होता खतरा
अक्सर खाना खाने से पहले पानी पीने की सलाह दी जाती है. जिससे आप कम खाना खाते है. पानी पीने से आपका वजन काफी संतुलित रहता है. जिससे की कैंसर का खतरा काफी ज्यादा कम होता है. वहीं हाल ही में एक स्टडी में मिला कि पानी पीने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा कम हो सकता है. वहीं हमारे शरीर के सभी हिस्सों को अच्छी तरह काम करने के लिए पानी पीने की जरूरत होती है.
कितना पानी पीना चाहिए
पूरे दिन में 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है. वहीं पानी पीने से आपके शरीर में सूजन या कम सोडियम स्तर से आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं पर सबसे अधिक प्रभाव पडऩे की संभावना होती है. यदि आप थोड़े अधिक पानी पीते हैं तो इसके लक्षण शरीर पर दिखाई दे सकते हैं.
ज्यादा पानी पीने से ये दिक्कत होती है
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप एक टाइम से ज्यादा पानी पीते हैं, तो शरीर में पानी हद से ज्यादा हो जाता है. जिससे की आपकी जो कोशिकाएं होती है वो सूज जाती है, जिससे की मस्तिक में दबाव पैदा करती हैं. इसका कारण नींद की कमी, सिरदर्द जैसी दिक्कत हो सकती है. अगर आपको यह दिक्कत होती है तो इससे आपको हाई बीपी और ब्रैडीकार्डिया जैसी दिक्कतें हो सकती है. सोडियम इलेक्ट्रोलाइट ओवरहाइड्रेशन से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.
कोशिकाओं की दिक्कत
इलेक्ट्रोलाइट्स, जिनमें सकारात्मक या नकारात्मक चार्ज होता है. वो आपके शरीर की कोशिकाओं में तरल पदार्थ की मात्रा को संतुलित करने में मदद करते हैं. जब शरीर में पानी काफी ज्यादा हो जाता है, सोडियम का स्तर गिरता है. जिससे की तरल पदार्थ कोशिकाओं के अंदर चले जाते हैं और आप हाइपोनेट्रेमिया से पीडि़त हो सकते हैं. आपकी कोशिकाएं सूज जाती हैं, जिससे आपको दौरे पडऩे, कोमा में जाने यहां तक कि मरने का भी खतरा होता है.

Related posts

रुद्रपुर : चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी नहीं चलेगी  

newsadmin

चमोली : शहीद भवानी दत्त शौर्य महोत्सव का मुख्यमंत्री  धामी ने किया उद्घाटन  

newsadmin

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment