उत्तराखण्ड

जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जागेश्वर धाम में हंगामा काटने वाले पीलीभीत निवासी श्रद्धालुओं का दन्या पुलिस ने चालान काटा है। माफीनामे के बाद श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे कुछ लोगों ने मंदिर का कपाट बंद होने के बाद जमकर हंगामा किया। वहीं एक महिला ने मंदिर के बंद गेट में चढ़कर और दुकान में घुसकर हंगामा किया। नियमानुसार सायं कालीन आरती के बाद मंदिर के अंदर घुसने की मनाही है। लेकिन श्रद्धालु कुत्ते को साथ लेकर जबरन अंदर घुस आए। एएसआई के अधीन एसआईएस के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान एक महिला ने मंदिर के बंद गेट में चढ़कर और दुकान में घुसकर हंगामा किया। मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों और पुजारियों ने उन्हें बताया कि मंदिर के द्वार शाम को 7 बजे बंद हो जाते हैं और उसके बाद सुबह ही खुलते हैं। लेकिन इस परिवार ने गेट खोलने की जिद पकड़ हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस बीच दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले में पीलीभीत से आए परिवार के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। बताया कि श्रद्धालुओं से इस संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने भूलवश अभद्रता होने की बात कही है। श्रद्धालु विनोद कश्यप, ऊषा कश्यप, अक्षत कश्यप, अनमोल कश्यप, अंजली कश्यप का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया है। सभी को वापस पीलीभीत भेज दिया है।

Related posts

दिन में एक एक्स्ट्रा कप कॉफी भी कम कर सकती है वजन, रिसर्च में सामने आई ये जानकारी

newsadmin

कमाण्डेंट के नेतृत्व में हिमवीरों ने लगाये 100 मिश्रित पौधे  

newsadmin

यह विज्ञान महोत्सव अपने आप में अति महत्वपूर्ण है

newsadmin

Leave a Comment