रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। देहरादून पर्वतीय डिपो से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा रोडवेज बस सेवा अब घनसाली से ब्लाक मुख्यालय जखोली होते हुए मयाली-तिलवाड़ा तक संचालित होगी। पहली बार बस सेवा ने इस रुट पर ट्रायल दी है। जिससे लोगों में खुशी है। स्थानीय लोगों ने बस सेवा का स्वागत किया। बता दें कि अभी तक देहरादून से चलने वाली रोडवेज की बस घनसाली मयाली तिलवाड़ा विश्राम करती थी। किंतु अब क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों की मांग पर भविष्य में इस बस सेवा का रुट घनसाली से बजीरा व जखोली ब्लाक मुख्यालय होते हुए मयाली से तिलवाड़ा मार्ग प्रस्तावित है। जिसका परीक्षण शुक्रवार को रोडवेज बस सेवा से जुड़े कर्मचारियों ने किया है। रोडवेज पर्वतीय डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया है कि ट्रायल के तौर पर शुक्रवार को इस नये मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन किया गया। जिसे परिवहन निगम पर्वतीय डिपो की स्वीकृति के बाद विधिवत रूप से इस मार्ग से संचालन किया जाएगा।