ऋषिकेश(आरएनएस)। कांग्रेसियों ने 22 अगस्त को ईडी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर ईडी और सीबीआई के गलत उपयोग का आरोप लगाया। कहा, केंद्र सरकार विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मंगलवार को डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व कैबनिट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है, जो भी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे इन एजेंसियों को लगा दिया जाता है। केंद्र की दमनकारी कार्रवाई का कांग्रेस और सहयोगी दल पुरजोर विरोध करते हैं। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार चाहती है कि विपक्ष उसकी गलत नीतियों का विरोध न करे। इसलिए विपक्ष की आवाज को दबा रही है। 22 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देहरादून स्थित ईडी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि ईडी के घेराव एवं प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शामिल करने के लिए जुटना होगा। बैठक में प्रदेश सचिव सागर मनवाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लच्छीवाला ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा, अब्दुल रज्जाक, ईश्वर चंद्र पाल, हाजी मीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री, प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी, जिला उपाध्यक्ष रेखा बहुगुणा, राजवीर खत्री, जिला महासचिव राहुल सैनी, राजेन्द्र बिष्ट, तेजपाल सिंह मोंटी, देवराज सावन, अनूप चौहान, कादिर अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर, आरिफ अली, बलविंदर सिंह, मुकेश प्रसाद, प्रेम सिंह पाल, जितेन्द्र कुमार, उमेद बोरा, हाजी अब्दुल वहीद, बलबीर सिंह, भगवान सिंह, महिपाल रावत, शुभम कांबोज, संजीव भट्ट, इलियास अली, उस्मान, आशीष राणा, साकिर हुसैन, रईस अहमद, चंद्र प्रकाश काला, शाहरुख, सुखबीर सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, रईस अहमद, अमित सैनी, अनुज कालरा, राहुल खरोला, नौशाद अहमद, सरजीत सिंह, शीतल, साहिल अली, नीरज रावत, सूरज भट्ट, गुरविंदर सिंह, सार्थक सैनी, एसएस असवाल, सुनील डोभाल, मुकेश आदि उपस्थित रहे।