अल्मोड़ा(आरएनएस)। वन विभाग ने वन क्षेत्र जागेश्वर में अवैध रूप से रखे गए लीसे के 90 टिन बरामद किए हैं। वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे ने बताया कि गश्त के दौरान पेटशाल बमनस्वाल, गुरुड़ाबांज मोटर मार्ग पर भेटा के पास मोटर रोड के किनारे रखे लीसा टीन की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से रखे 90 लीसा से भरे टीन जब्त किए। विभाग ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराखंड संशोधन 2001) की सुसंगत धाराओं और लीसा नियमावली के तहत वन अपराध दर्ज किया है।
previous post