उत्तराखण्ड

वर्षा ने जीता तीज क्वीन का खिताब  

ऋषिकेश(आरएनएस)।  हिमालय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज में रविवार को आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में जमकर धमाल हुआ, जिसमें वर्षा ने तीज क्वीन और निशा ने स्पार्क ऑफ तीज का खिताब जीता।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा दीप्ति रावत, संस्थान की उपाध्यक्ष विदुषी निशंक, सनराइज एकेडमी की निदेशक पूजा पोखरियाल ने संयुक्त रूप से किया। दीप्ति रावत ने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं। एक सशक्त महिला ही स्वस्थ समाज का निर्माण करती हैं। इस प्रकार के आयोजन हममें ऊर्जा का संचार करते हैं और हमारे अंदर सकारात्मकता लाते हैं। विदुषी निशंक ने कहा कि तीज सावन के महीने में आती है। तीज समृद्धि का भी सूचक है। हर महिला के भीतर कोई न कोई प्रतिभा छिपी हुई है। जरूरत है आत्मविश्वास के साथ उसे सामने लाने की। इस दौरान युवती और महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसके बाद वर्षा को तीज क्वीन, निशा को स्पार्क ऑफ तीज का खिताब दिया गया। इस मौके पर तनु उनियाल, सुषमा ममगाईं, डॉ. ममता कुंवर, प्राचार्य नर्सिंग डॉ. अंजना विलियम, डॉ. रूपाली, डॉ. मनीषा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी का लिखा गाना गरबो हुआ रिलीज, ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज

newsadmin

आपदा मद से की जायेगी क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत : मंत्री डा. रावत

newsadmin

सीएमधामी ने  किया नई दिल्ली में निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

newsadmin

Leave a Comment