पिथौरागढ़(आरएनएस)। सामाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पांडे की पहल पर सात सिलिंग इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को पाठ्य सामाग्री दी गई। उन्होंने 180 बच्चों को कापी, पुस्तक सहित विभिन्न सामाग्री वितरित की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा बोरा ने उनका आभर व्यक्त किया। कहा की वे लगातार स्कूल के छात्रों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। इस मौके पर डॉ. सूरज प्रकाश जोशी, डॉ. गोकेश पांडे, पंकज कुमार, राम सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह, बबलू कुमार, विनीता जोशी, मधु सिंह, ललित मोहन भट्ट मौजूद रहे।