नई टिहरी(आरएनएस)। बुधवार रात क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान विनयखाल-भिगुन-जाखाणा मोटर मार्ग पर भारी मलबा गिरा गया था। लोनिवि के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने बताया की सड़क बंद होने की सूचना पर जेसीबी चालक को मलबा साफ करने भेजा गया। चालक सुबह दस बजे सड़क पर मलबा साफ कर रहा था, तभी अचानक ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर जेसीबी के ऊपर जा गिरा। जिसमें जेसीबी चालक अंकित पुत्र रामकुमार निवासी नगीना बिजनौर यूपी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सीएचसी बेलेश्वर लाया गया है। जहां डॉक्टरों ने चालक की गंभीर स्थित को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।