हरिद्वार(आरएनएस)। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस पर सोमवार को स्वच्छ भारत एक भारत अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में प्रधानाचार्या रश्मि चौहान ने शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं, के साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण कर निशंक का जन्मदिन मनाया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादराबाद में भी निशंक के जन्मदिवस पर प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह चौहान और संस्कार सेवा समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमला जोशी ने शिक्षकों और छात्रों के साथ पौधरोपण कर सफाई अभियान चलाया।
previous post