रुद्रपुर(आरएनएस)। नानकमत्ता थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई है। पुलिस ने नयी धारा 140 (3) में मुकदमा दर्ज किया है। नानकमत्ता निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि एक जुलाई की रात से उसकी 15 वर्षीय पुत्री लापता है। 2 जुलाई की सुबह उसके घर में नहीं मिलने पर काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 140 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पहले धारा 365 में मुकदमा दर्ज होता था।
previous post