हल्द्वानी(आरएनएस)। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों मे लगाए गए लैगेज कैरियर हटाए जाने के विरोध में सोमवार को टैक्सी संचालकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली वाहन दुर्घटना के लिए निजी टैक्सी में लगाए गए लैगेज कैरियर को दोषी ठहराया जा रहा है। जबकि इसके लिए बदहाल पड़ी सड़के जिम्मेदार है। कहां की जल्द ही परिवहन विभाग की कार्रवाई नहीं रोके जाने पर पूरे कुमाऊं में आंदोलन किया जाएगा।