उत्तराखण्ड

सिंचाई के पानी के लिए बंड के ग्रामीणों का प्रदर्शन  

बागेश्वर(आरएनएस)।  गरुड़ के कनस्यारी नहर बंद होने पर बंड गांव के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द नहर में पानी चलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर किशन सिंह, कैलाश चंद्र तिवारी, शंकर सिंह, उमेद सिंह, बहादुर सिंह, पूरन रावत, कमला, दीपा समेत 25 लोग मौजूद रहे।
जल जीवन मशन योजना की भी जांच की मांग
बागेश्वर(आरएनएस)।  बंड के लोगों ने जल जीवन मिशन योजना की भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कुछ अपने लोगों को पानी देने के लिए काम किया है। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की

newsadmin

देहरादून : रेल कर्मचारियों ने वंदे भारत ट्रेन के आगे किया प्रदर्शन

newsadmin

राज्य में सेब एवं कीवी के उत्पादन को मिशन मोड में लिया जाए: सीएम

newsadmin

Leave a Comment