श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर ने नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर बाजार में सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव रामलाल नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सहित देश के अन्य राज्यों में लगतार पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण प्रतियोगी परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं में निराशा का माहौल बना हुआ है। नीट के साथ-साथ यूजीसी नेट पेपर लीक मामला भी सामने आया है। परन्तु अभी तक सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं। मौके पर दीपक थपलियाल और अर्जुन गोदियाल ने कहा कि 2 करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने के झूठे वादे से सत्ता में आई नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षों में एक भी प्रतियोगिता परीक्षा को निष्पक्षता और पवित्रता के साथ नहीं करा पाई।मौके पर रोशन सेमवाल राजेन्द्र रावत ,सूरवीर महर, बंटी राणा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।