उत्तराखण्ड

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस  

हरिद्वार(आरएनएस)।  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से तन, मन सुदृढ़ रहता है। योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कार्यकर्त्ता शिवप्रसाद मिश्र, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या आदि ने किया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा, आचार्य, अधिकारियों सहित शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉ. राम अवतार पाटीदार ने योगाभ्यास कराया।  अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से तन, मन सुदृढ़ रहता है।

Related posts

अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी होः प्रो. महावीर अग्रवाल  

newsadmin

उत्तराखंड : बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, बादलों से घिरा रहा आसमान

newsadmin

प्रदेशभर में सात नवंबर को लोकतंत्र बचाओ-उत्तराखंड बचाओ आंदोलन, निकाली जाएंगी रैलियां

newsadmin

Leave a Comment