उत्तराखण्ड

पूरी रात सोने से बाद भी सुबह बेड से उठने का मन नहीं करत है तो आपको है ये गंभीर परेशानी…जानिए

कई बार ऐसा होता है आप पूरी रात सोकर उठे है लेकिन आपको सुबह भी आलस की तरह लगता है. ऐसा लगता है जैसे शरीर बिल्कुल भी तैयार नहीं है. बस लगता है आराम करते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है
कुछ काम करने का मन नहीं होना पूरे दिन लेटे रहना यह अगर कभी-कभार हो तो कोई बात नहीं लेकिन अगर ऐसा हमेशा होने लगे तो फिर आपको सतर्क होने की जरूरत है. लगातार सुस्ती होना अच्छी बात नहीं है.
हम जो कुछ भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. अगर आप ज्यादा जंक, प्रोसेस्ड फूड, अनहेल्दी फैट खाएंगे तो आपको सुस्ती और थका-थका महसूस होगा.
लोगों को खाने में ज्यादा से ज्यादा हेल्दी फैट, बैलेंस डाइट जिसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स को ज्यादा से ज्यादा शामिल करनी चाहिए. इससे आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
शरीर में पानी की कमी होने पर भी सुस्ती जैसा महसूस होता है. इसे कहते हैं डिहाइड्रेशन का शिकार होना. जब शरीर में पानी की कमी होने लगती है तो खून गाढ़ा होने लगता है. सेल्स तक पोषक तत्व पहुंच नहीं पाते हैं.
शरीर में पानी की कमी के कारण ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द से जुड़ी समस्या होने लगती है. इसलिए कहा जाता है कि आप खाना अपने पेट के हिसाब से पिएं लेकिन पानी खूब पिएं.
नींद की कमी के कारण भी कई सारी बीमारी अपना शिकार बना लेती है. और सुबह-सुबगह सुस्ती जैसा महसूस हो सकता है. रात में कम से कम से 7-8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है.

Related posts

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

newsadmin

पौड़ी : बंदरों के हमले से बचने के लिए महिला छत से गिरी

newsadmin

सहसपुर विधायक पुंडीर ने किया रामपुर कलां में पेयजल योजना कार्य का शुभारंभ

newsadmin

Leave a Comment