उत्तराखण्ड

कीर्तिनगर के बागवान की अलका रावत सेना में बनी लेफ्टिनेंट

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम सभा बागवान की अलका रावत भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन पास कर ऑफिसर बनी हैं। अलका अभी कमान अस्पताल दक्षिणी कमान पुणे में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अलका के सेना में ऑफिसर बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। घर में बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। अलका रावत ने बीते 14 जून को पुणे में पासिंग आउड परेड में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लेफ्टिनेंट अलका रावत के पिता हरि सिंह रावत ने बताया कि अलका का बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना रहा। अलका को बधाई देने वालों में दादीविश्म्बरी देवी, ग्राम प्रधान बागवान नरेश प्रसाद कोठियाल, प्रवीण रावत, नरेंद्र रावत, शूरवीर सिंह रावत, सते सिंह रावत, अभिषेक रावत, विक्रम सिंह रावत आदि ने खुशी जाहिर की है।

Related posts

मनोरंजन : फिल्म कुशी के ट्रेलर हुआ रिलीज, विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की केमिस्ट्री ने जीता दिल

newsadmin

उत्पाती बंदरों को पकड़ने की मांग को सौंपा ज्ञापन

newsadmin

इजराइल-हमास जंग से गड़बड़ाया अमेरिकी गणित : श्रुति व्यास

newsadmin

Leave a Comment