हरिद्वार(आरएनएस)। दिनभर कुंभनगरी जाम से झाम से जूझती रही। वीकेंड पर शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं, पर्यटकों का सैलाब उमड़ने लगा था। शनिवार को भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। शहर की पार्किंग फुल होने लगी थी, ऐसे में साफ था कि रविवार को सम्पन्न होने वाले गंगा दशहरा स्नान पर्व पर अधिक भीड़ आना तय है। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का रैला कुंभनगरी में उमड़ने लगा। देखते ही देखते जिले की सीमा से लेकर शहर तक चौपहिया वाहन की कतारें लगने लग गई। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे शहर को जाम ने अपनी चपेट में ले लिया।