उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी की पत्नी व पुत्रों ने की जागेश्वर धाम में पूजा

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने जागेश्वर धाम में पुत्रों सहित पूजा अर्चना की। गीता धामी अपने पुत्र दिवाकर और प्रभाकर के साथ शुक्रवार शाम ही जागेश्वर धाम पहुच गईं थी। शनिवार सुबह उन्होंने जागेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना के बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। उसके बाद उन्होंने सभी मंदिरों की परिक्रमा और महामृत्युंजय, पुष्टि देवी, केदारनाथ, बटुक भैरव आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना की। साथ ही अर्द्ध नारिश्वर, देवदार और गणेश मुख वाले देवदार वृक्ष के भी दर्शन किए। पंडित लोकेश भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट संगम, पंडित अशोक भट्ट आदि ने उनका पूजन संपन्न कराया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी को पुजारियों ने जागेश्वर मंदिर परिसर में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे लाइटिंग के कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं के सभी मंदिरों में तमाम सुविधाओं का विकास कर रही है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, काना ग्राम प्रधान दान सिंह मेहता और लोकेश भट्ट ने प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।

Related posts

यात्रियों के 5 सदस्यीय दल ने पिथौरागढ़ की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से किए दर्शन

newsadmin

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंड़वाल की सरस्वती बगवाड़ी से भेँट

admin

सीएम धामी ने किया पहाड़ी खाने की रेसेपी पर आधारित पुस्तक “The Heavenly Abode” पुस्तक का विमोचन

newsadmin

Leave a Comment