हरिद्वार(आरएनएस)। बरेली से स्मैक की डिलीवरी देने पहुंचे एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद की गई स्मैक की कीमत बाजार भाव में तीन लाख आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।