चमोली(आरएनएस)। पूर्व ब्लॉक संसाधन सेंटर गैरसैंण के प्रभारी लखपत सिंह रावत ने बीते दिन कई सरकारी विद्यालयों में अपने पिता त्रिलोक सिंह रावत की याद में प्रतियोगी पुस्तकों का वितरण किया है। उनका कहना है कि इससे प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान बढ़ाने में छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। लखपत सिंह रावत बीती मार्च माह में प्रधानाध्यापक राउप्रावि सलियाणा से सेवानिवृत हुए हैं। वे एक शिकारी भी है और अभी तक 55 आदमखोर गुलदारों को ठिकाने लगा चुके हैं।
previous post