उत्तराखण्ड

टिहरी में जंगलों को आग से बचाने के लिए छात्रों ने रैली निकाली  

नई टिहरी(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को संयोजक प्रो. सुबोध कुमार और सह संयोजक आराधना बधानी के नेतृत्व में वनाग्नि जागरूकता को लेकर परिसर से बादशाहीथौल चौक तक रैली निकाली। बुधवार को आयोजित रैली को लेकर रैली के संयोजक प्रो सुबोध कुमार तथा सह संयोजक डॉ. आराधना बधानी ने बताया कि स्नातक कक्षाओं बीए, बीएससी, बीकॉम के चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में या अनिवार्य कोर्स के तहत जन जागरूकता एवं पर्यावरण जागरूकता संबंधी पाठ्यक्रम के तहत परिसर के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की विभिन्न जंगलों में हो रहे आग से नुकसान तथा पर्यावरण को क्षति के बारे में रैली निकालकर आसपास के क्षेत्र को नारे व पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया। विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति के तहत समय-समय पर पर्यावरण जागरूकता रैलियों का आयोजन करना जरूरी है। बुधवार को रैली से आम लोगों को जागरूक कर बताया गया कि वनाग्नि का पेड़-पौधों के नुकसान के साथ ही जंगली जानवरों व पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए वनों की आग रोकने के लिए सभी को सहयोग करते हुए वनाग्नि की सूचना अधिकारियों को देनी चाहिए। रैली में प्रभारी परिसर निदेशक प्रो. मनमोहन सिंह नेगी, समिति के संयोजक प्रोफेसर सुबोध कुमार, डॉ. आरएल डंगवाल, डॉ. रविंद्र, डॉ. सुमन लता, डॉ. हंसराज विष्ट, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. सुनील, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, उपाध्यक्ष वैभव, कार्तिक, प्रशांत, आशीष चमोली, फिजा परवीन, साक्षी उनियाल आदि शामिल रहे।

Related posts

नए साल में खुलेगा भर्तियों का पिटारा, सीएम ने किया ऐलान

newsadmin

पौड़ी : युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

newsadmin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज चार हजार आठ सौ (4800) करोड़ के निवेश का करार

newsadmin

Leave a Comment