उत्तराखण्ड

साहिबाबाद : साइट चार इंडस्ट्री एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाडिय़ां मौजूद

साहिबाबाद(आरएनएस)। लिंकरोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर में रविवार रात करीब नौ बजे पहाड़पुर कूलिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में बिजली के उपकरण को ठंडा करने वाले कूलिंग टॉवर और फाइबर टीन बनाने का काम होता है। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद की टीम और दमकल की गाडिय़ां लेकर मौके पर पहुंचे। लिंकरोड पुलिस ने लाउडस्पीकर से एनाउंस कर कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए कहा। देररात आग की ऊंची-ऊची लपटें निकलती रहीं। आग से लगातार हो रहे धमाकों की गूंज से लोगों में अफरातफरी मची रही। आग पर काबू पाने के लिए नोएडा और आसपास के जिलों से दमकल की गाडिय़ां मंगाई गईं।
पहाड़पुर कूलिंग प्लांट के हेड संजय गर्ग ने रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से फैक्टरी परिसर में सुरक्षा के लिए दो- तीन लोग मौजूद रहते हैं। रात करीब नौ बजे सुरक्षाकर्मी जैसे ही खाना खाने के लिए में गेट के पास कमरे पर पहुंचे तो अचानक से ब्लेड प्लांट में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि वह भीषण रूप लेकर अन्य प्लांट में भी पहुंच गई। कूलिंग प्लांट में केमिकल के ड्रम में आग लगने से चारों ओर काला धुआं फैल गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत साहिबाबाद फायर स्टेशन को आग की सूचना दी। साहिबाबाद स्टेशन से तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। इसी बीच लिंकरोड थाना अध्यक्ष प्रीति सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। आग की सूचना फैलते ही महाराजपुर के तमाम लोग सडक़ किनारे इक_ा हो गए जबकि आसपास कॉलोनी में रहने वाले फैक्टरी के कर्मचारी भी मदद के लिए पहुंचे। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए पुलिस ने आसपास की फैक्टरियों से सामान खाली करा दिया और लोगों को दूर रहने के लिए कहा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बागपत, मेरठ, हापुड़ और नोएडा के अलावा जनपद के तमाम स्टेशनों से दमकल की गाडिय़ां मौके पर बुला लीं। 100 से अधिक दमकल कर्मी देर रात तक आग बुझाने में लगे रहे। आसपास के इलाकों से पानी के टैंकर बुलाए गए। थाना अध्यक्ष प्रीति सिंह और महाराजपुर चौकी इंचार्ज जाहिद खान व अन्य पुलिस कर्मियों ने केमिकल के ड्रम में आग लगने से पहले उन्हें बाहर निकलवा लिया। रात 12 बजे तक आग बुझाने के लिए 20 से अधिक गाडिय़ां और पहुंच चुकी थीं।
क्रेन और गाडिय़ों में लोड कराया सामान
फैक्टरी में आग लगने के दौरान आसपास इलाकों में रहने वाले कर्मचारी पहले से तैयार टीन शेड और अन्य सामान को निकालने में जुटे रहे। फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी सुशील कुमार ने बताया कि आग लगने के बावजूद जो सामान बच गया था उसे 10 और 11 नंबर प्लांट में भेजवा दिया गया। हालांकि फैक्टरी प्रबंधन ने आग लगने से हुए नुकसान को नहीं बताया है। उन्होंने करोड़ों में नुकसान होने की बात कही है।
आसपास की फैक्टरियों में आग फैलने से उड़े होश :
कूलिंग प्लांट की फैक्टरी में आग इतनी भीषण थी कि पुलिस और दमकल अधिकारियों के बराबर की अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने की आशंका से होश उड़ गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने फैक्टरी के तीन तरफ से दीवार तुड़वाकर आग बुझाने का काम कराया। इस दौरान एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय, एसडीएम अरुण दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए बागपत, हापुड़, बुलन्दशहर, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद के सभी स्टेशन से 20 से ज्यादा गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी इसका कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Related posts

कोल्ड ड्रिंक के बजाय गर्मियों में पिएं ये फ्रूट जूसेस, अंदर से मिलेगी ठंडक

newsadmin

बागेश्वर ; अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिवस पर दिलाई नशा नहीं करने की शपथ  

newsadmin

पानी के लिए तीन किमी की दूरी नाप रहे ग्रामीण

newsadmin

Leave a Comment