उत्तराखण्ड

कार्मल और ओएसएन स्कूल बना बास्केटबॉल चैंपियन

ऋषिकेश(आरएनएस)। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में टिहरी जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग में कार्मल स्कूल चंबा और बालिका वर्ग में ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल चैंपियन बना। सोमवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने किया। प्रबंधक मोहन डंग ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं, ताकि प्रत्येक क्षेत्र में बच्चे बेहतर कर सकें। प्रतियोगिता में टिहरी जिले के स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला कार्मल स्कूल चंबा और सेंट कॉन्वेंट स्कूल टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें कार्मल स्कूल चंबा ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल और ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल ने जीत दर्ज की। समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर उप प्रधानाचार्य बिंदु शर्मा, संजीत पंवार, कोच सौरव पोखरियाल, वहीद अहमद, अभिषेक मुरारी, राकेश कंडीर, अनीशा भट्ट, उपेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने किया 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चौम्पियनशिप का शुभारंभ

newsadmin

नेल पॉलिश को सुखाने में नहीं लगेगा अधिक समय, आजमाएं ये 5 तरीके

newsadmin

पर्यावरण की रक्षा से ही मानव जीवन रहेगा सुरक्षित

newsadmin

Leave a Comment