नैनीताल(आरएनएस)। नैनीताल में टीवी अभिनेता करण शर्मा अपनी धर्मपत्नी पूजा सिंह के साथ पहुंचे है। कारण ने नीब करौरी महाराज के दर्शन भी किए। सरोवर नगरी नैनीताल में टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता करण शर्मा अपने हनीमून के लिए नैनीताल पहुंचे है। करण अपनी पत्नी पूजा के साथ नैनीताल पहुंचे हैं। करन शर्मा टीवी सीरियल में एक चमकता सितारा है जिन्होंने यह प्यार का बंधन, बा बहू और बेबी, सपनों से भरे नैना, बंदिनी, ससुराल सिमर का, पवित्र रिश्ता, एक नई पहचान आदि में कार्य किया हैं। इसके अलावा यह स्टार प्लस के धारावाहिक मोही में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। करण शर्मा ने बताया की वो पहली बार नैनीताल आए है और नैनीताल की हसीन वादियों को देखकर काफी उत्साहित है। नैनीताल आने से पहले वो कैंची धाम नीब करोली महाराज के दर्शन करने पहुँचे थे और अब नैनीताल की मॉलरोड का आनंद उठाया अभिनेत्री पूजा सिंह ने कहा कि मैं नैनीताल में रह चुकी हूं नैनीताल की सुंदरता जैसे पहले थी अब वैसी ही हैँ। इसमें कोई बदलाव नहीं आया समाजसेवी कविता गंगोला ने नैनीताल में पहुंचकर हम लोगों का बहुत अच्छे से स्वागत किया और हमें बहुत अच्छा लगा इसके साथ ही कविता गंगोला के परिवार के साथ माल रोड में नजर आए और साथ में फोटो खिंचवाए।
previous post