देहरादून(आरएनएस)। भाजपा ने कांग्रेस के न्याय पत्र को देश और उत्तराखंडवासियों के लिए अन्याय पत्र करार दिया । कांग्रेस से लोगों का भरोसा पूरी तरह समाप्त हो गया है क्योंकि 60 सालों के अपने शासन में उन्होंने कभी न्याय नही किया। पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को खोखला और सरासर झूठ का पुलिंदा बताया उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी आज जिस न्याय पत्र की बात कर रही है उसने अपने 6 दशक के शासनकाल में कभी किसी विषय पर न्याय नही किया। चाहे देश की सुरक्षा का विषय हो, चाहे देश की इकोनॉमी का विषय हो, चाहे देश की सेहत का, चाहे देश की महंगाई का, चाहे देश को अंदर लोकतांत्रिक प्रणाली से चलने का विषय रहा हो । हमेशा अन्याय करने वाली पार्टी को आज न्याय की याद आ रही है लेकिन उन्हें मात्र यह बताने से नहीं होगा कि क्यों बेरोजगारों को ₹1 लाख वजीफा देंगे लेकिन रोजगार नहीं देंगे । और यदि वजीफा भी देंगे तो उसके लिए कैसे आप फंड की व्यवस्था करेंगे। इसी तरह उन्हें स्पष्ट करना होगा कि किस तरह इन पांच न्याय योजना पर खर्च होने वाले बजट का वे प्रोविजन करेंगे । वही उसके उलट वे जीएसटी से आने वाले 21 लाख करोड रुपए को भी बंद करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने पलटकर प्रश्न किया की, क्या इस सबके लिए हुए फिर से भ्रष्टाचार करेंगे, घोटाले करेंगे या देश को बेचने का काम करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि तुलनात्मक आंकड़ों की बात करें तो जिस दिन कांग्रेस ने सरकार छोड़ी थी उस समय के खाद्यान्न के दामों की खरीद में आज लगभग दुगनी वृद्धि हुई है। चाहे गेहूं की बात करें धान की बात करें गन्ने की बात करें दालों की बात या अन्य जरूरी सभी 55 खाद्यानो की।