कोटद्वार(आरएनएस)।भाबर क्षेत्र के रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई को बाल पर्व के रूप में मनाया गया। साथ ही विश्व गौरेया दिवस पर छात्रों को गौरैया पक्षी पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आचार्य इंद्रमणि ने गौरैया पक्षी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आज यह पक्षी विलुप्ति के कगार पर है। इसके संरक्षण के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। आचार्य गणेश ने लोकपर्व फूलदेई के बारे में छात्र-छात्रों को बताया कि फूलदेई पर्व से हमें यह संदेश मिलता है कि प्रकृति अपने सौंदर्य को विशेष रूप प्रदान कर रही है। प्रकृति में इस समय अनेक स्थानों पर फ्योली सहित कई तरह के फूल खिल रहे होते हैं जो हमें अपनी और आकर्षित करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य मौजूद रहे।
previous post