उत्तराखण्ड

पुलिस ने चंबा में फ्लैग मार्च निकाला

नई टिहरी।  सोमवार को लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने पैरामिलिट्री और पीएसी के साथ मिलकर फ्लैग मार्ग चंबा बाजार के विभिन्न हिस्सों में निकाला। फ्लैग मार्च से असामाजिक और अराजक तत्वों को सचेत रहने की हिदायत भी दी।
सोमवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से टिहरी पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी के जवानों ने संयुक्त रूप से कस्बा चंबा के कृष्णा तिराहा उत्तरकाशी बाई पास रोड से चंबा चौक मसूरी रोड से ब्लॉक रोड़ होते हुए गब्बर सिंह चौक होते हुए पुरानी टिहरी रोड़ तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को निर्भीक होकर, बिना किसी दबाव के, बिना किसी प्रलोभन के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक और अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियां न करें। इस दौरान सीओ ओसिन जोशी, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ आईटीबीपी अश्वनी दुबे, एसओ चंबा एसएस बुटोला, एसआई संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related posts

आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख

newsadmin

गजब फायदेमंद है बैंगनी रंग की पत्ता गोभी, कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों का खतरा करेगी कम

newsadmin

उत्तराखण्ड : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment