उत्तराखण्ड

ऑल्टो कार से एक लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा(आरएनएस)। दन्या पुलिस ने ऑल्टो कार में 25 पेटी अवैध शराब भरकर ले जा रहे 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और कार को सीज किया है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद पुलिस से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया है। गुरुवार को थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान पनुवानौला के पास वाहन ऑल्टो कार संख्या यूके01बी-1070 को रोककर चैक किया गया, तो वाहन चालक दिगम्बर सिंह सुयाल(31 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी पनुवानौला, दन्या, अल्मोड़ा के कब्जे से 25 पेटियों में 1200 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद हुई। शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया। थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत एक लाख आठ हजार रुपये आंकी गई है। यहाँ दन्या पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह खाती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी, कांस्टेबल पवन थ्वाल शामिल रहे।

Related posts

पीरियड्स की ऐंठन को दूर करने में मदद कर सकती हैं ये 5 सोने की मुद्रा

newsadmin

चेहरे के टी-जोन वाला हिस्सा रहता है ऑयली, अपनाए ये स्किन केयर टिप्स

newsadmin

वन महोत्सव में लिया पौधे लगाने का संकल्प

newsadmin

Leave a Comment