रुड़की(आरएनएस)। राशन कार्डों की विभिन्न समस्याओं और भूमि पट्टों के आवंटन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान लोगों ने राशनकार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों के बारे में उन्हें अवगत कराया। रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्ति कार्यालय पर सांकेतिक तालाबंदी कर विरोध भी जताया।शनिवार को रुड़की तहसील परिसर में धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों की बात उठाकर कांग्रेसियों ने जरूरतमंद लोगों की आवाज बनने का काम किया है। कहा कि आज गरीब की उपेक्षा हो रही है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा अनर्थ है कि सात साल से किसी गरीब का बीपीएल कार्ड नहीं बना। क्या सरकार को सात साल में कोई गरीब नजर नहीं आया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कार्ड बनाने पर मोदी और धामी सरकार ने लॉक लगा दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बीपीएल कार्ड एवं अन्य समस्याओं संबंधी पर्चे बनाकर गांवों में बांटे और पोस्टर लगाए। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड कांग्रेस सरकार की देन है, भाजपा की नहीं। पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राशन कार्डों में यूनिट न बढ़ने की समस्या स्थानीय नहीं बल्कि देश की समस्या है। उन्होंने कहा कि सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं। कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि लगातार यूनिट काटी जा रही हैं। अक्सर खाद्य आपूर्ति विभाग की साइटें बंद रहती हैं। सरकार की मंशा गरीबों को राशन देने की है ही नहीं। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने आरोप लगाया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में बड़ा घोटाला हो रहा है। कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया, लेकिन सरकार इसे सुनना नहीं चाहती। उन्होंने कहा सरकार 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने का दावा करती है, जबकि असल में लोगों के मुंह का निवाला छीनने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा 2024 में जनता सरकार के सबक सिखाने का काम करेगी। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि निशुल्क राशन देने का दावा देने वाली सरकार राशन कार्ड देने में ही फेल साबित हुई है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि निशुल्क राशन देने के नाम अनर्गल बातें करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पैसा दिल्ली गुजरात ले जाया जा रहा है। वहीं बिजली बिलों के नाम पर आमजन का उत्पीड़न करने का आरोप उन्होंने सरकार पर लगाया। उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कांग्रेस ने आमजन के मुद्दे को उठाया है। बिना राशनकार्ड के न तो राशन मिलता है और न ही आयुष्मान से इलाज होता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल को मांगों संबंधित ज्ञापन दिया। धरने में पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी, कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता, वीरेंद्र रावत, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष उदय जैन, महानगर अध्यक्ष रश्मि चौधरी, परवेज अहमद, आदित्य राणा, कलीम खान, राजेश रस्तोगी, सुधीर शांडिल्य, सुभाष सैनी, आशीष सैनी, गोपाल नारस, सीपी सिंह, ओपी चौहान, शमशाद, एसपी बावरा, मरगूब कुरैशी, सुखमिंदर वाल्मीकि, सपना वाल्मीकि, राव आफाक, सुशीला खत्री, मेलाराम प्रजापति, इसम सिंह, सुशील राठी, रूप चौधरी, राजबीर सिंह, आजम, राकेश गौड़, राव शेर मोहम्मद, मीर आलम आदि मौजूद रहे।