चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर में एसडीएम के निर्देश में राजस्व टीम ने पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि पूर्णागिरि मेले को देखते हुए नगर में सफाई अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पास स्थित रेलवे लाइन से कूड़े को बुलडोजर और पर्यावरण मित्रों की मदद से हटाया गया। बताया कि पूर्णागिरि में लाखों की तादात में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में नगर में फैले कूड़े से श्रद्धालुओं पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही खुले में कूड़े से तमाम प्रकार की बीमारी का खतरा भी बना रहता है।
previous post