रुद्रपुर(आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर केशव सूर्यमुखी कॉलेज आफ एजुकेशन परिसर में सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संगठन के अध्यक्ष करण भूषण सिंह एवं उत्तराखंड कुश्ती संगठन के महासचिव डॉ एसपी देशवाल, ठा. शिववर्धन सिंह, सुरेश चंद्र उपाध्याय ने प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। आयोजकों ने सांसद बृजभूषण सिंह का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने पूर्व मंत्री ठा. प्रेम प्रकाश सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कुश्ती प्रतियोगिता में 100 पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं। एशिया के गोल्ड मेडलिस्ट जोंटी पहलवान एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त सुनील राणा समेत वाराणसी, आजमगढ़, कानपुर, चंदौसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, रेलवे, मुजफ्फरनगर, नंदिनी नगर, बागपत, गोंडा, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, बहराइच, सत्यम अकेडमी मेरठ के अलावा उत्तराखंड के तीन पहलवानों की टीम भाग ले रही है। कुश्ती दखने के भारी भीड़ उमड़ी हुई है। आयोजक कुंवर शिववर्धन सिंह ने बताया कि आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाना है। यहां करन जंग, हरपाल सिंह, लक्खा सिंह, शमशुल हक, करनैल सिंह, श्यामानंद सिंह, जय वर्धन सिंह, शक्तिवर्धन सिंह, हरीश दुबे, मोनू त्रिपाठी, पवन बड़सीवाल, करन जंग, अजय तिवारी, राजेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।