उत्तराखण्ड

कांग्रेसियों ने आंगनबाड़ियों की मांगों का समर्थन किया  

रुद्रपुर(आरएनएस)। इंदिरा गांधी खेल मैदान में तीन दिनों से चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह और कांग्रेसी नेता भूपेन्द्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा सहित अन्य कांग्रेसियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगो का समर्थन किया।इस दौरान कांग्रेसी नेता संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, जनगणना आदि जमीनी स्तर के कार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से करवाती है, लेकिन उनकी जायज मांगों को सरकार ने पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है। अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा सत्ता पक्ष का जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने धरना स्थल पर नहीं आया है। कांग्रेसियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को सही ठहराते हुए समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, दुर्गेश गुप्ता, जाकिर अंसारी, जावेद, शाहजहां, कुसुमलता, तरन्नुम अंसारी, नहीमा, पूजा मुंजाल, रेनू, कुसुम गंगवार, मुनीजा, गीता, तबस्सुम, फरजाना सैफी आदि मौजूद रहे।

Related posts

होम डिलीवरी का संकट

newsadmin

डीएम अध्यक्षता में हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम,107  शिकायतें प्राप्त  

newsadmin

इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment