बागेश्वर(आरएनएस)। जल संस्थान के संविदा श्रमिकों की यहां आयोजित बैठक में दो साल से महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियेां ने विरोध में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। राधा कृष्ण मंदिर में गुरुवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि महंगाई के इस युग में उन्हें दिया जाए वाला मानदेय ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रा है। यह राशि भी समय पर नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2022 से अभी तक महंगाई भत्ते की राशि भी नहीं मिल पाई है। काम करने के बाद रईश अहमद को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वक्ताओं ने मंडलीय चुनाव होने हैं। इसमें एक मंडलीय सदस्य को चुनकर मंडलीय चुनाव के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान की मांग की है। इस मौके पर देवेंद्र बिष्ट, जियाउलहक, नवीन चंद्र पांडे, पूरन सिंह, पवन कुमार, हरीश तेवाड़ी, ललित सिंह, चंद्रशेखर कांडपाल, कुंदन सिंह, योगेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।