चमोली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप चमोली द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से मंदिर मार्ग होते खेल मैदान तक रैली निकाली गयी और नगर वासियों को स्लोगनों एवं नारों के माध्यम से मतदान करने को लेकर जागरूक किया। तत्पश्चात खेल मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्वीप के समन्वयक कुलदीप गैरोला ने मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह का बैच अलंकरण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों स्कूली बच्चों, कार्मिकों व पत्रकारों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को स्वीप के रूप में जाना जाता है। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मजबूत लोकतंत्र में सभी को मतदान करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आप लोग जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि जो बच्चे 17 पार कर रहे हैं या 17 पार कर चुके हैं और उनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं वे अभी भी वोटर कार्ड बना सकते है। वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
वहीं कार्यक्रम में नोडल स्वीप ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनमानस व स्कूली बच्चों को मतदान की शपथ दिलायी। और वोट देण आवा, सैयां अब न रावा। गढ़वाली गाने का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया।
इस दौरान उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर आयोजित स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।