हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी और लक्सर पुलिस ने चोरी की 21 बाइकों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक चोरी कर दूसरे जिलों में बेचते थे। पथरी थाना क्षेत्र 15 और लक्सर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की छह बाइक बरामद हुई। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने थाना पथरी में बाइक चोरी का खुलासा किया। बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए गए थे। पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इकरार उर्फ मिर्ची पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर को रहमान अली पुत्र तजजुमल निवासी नसीरपुर कलां, सरफराज अली पुत्र सय्याद को चोरी की बाइक के साथ शाहपुर बस अड्डे के पास से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर रानीमाजरा के जंगल में बने एक मकान से 15 चोरी की बाइक को बरमाद किया गया।