देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पश्चिम बंगाल भ्रमण के दौरान सोमवार को 76वें थल सेना दिवस के अवसर पर कोलकाता स्थित विजय स्मारक में राष्ट्र की एकता, अखंडता और अस्मिता की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात कर उन्हें सेना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।