फिरोजपुर (पंजाब)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज फिरोजपुर जिले के ब्लॉक ममदोट में तैनात ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सरबजीत सिंह को इलाके के सरपंचों से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर के आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि जांच के बाद रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर उक्त आरोपी बीडीपीओ को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक ममदोट के गांव कोठे किल्ली वाला के सरपंच पिप्पल सिंह, गांव मुहम्मद खान नियाजियां के सरपंच परगत सिंह, गांव गट्टी मस्तान नंबर 2 के सरपंच अनोख सिंह, गांव चक अमरीक सिंह वाला की सरपंच परमजीत कौर के पति गुरबचन सिंह , गांव मस्ता नंबर 01 के गट्टी के सरपंच सरजीत सिंह और गांव कोट बिशन सिंह मानावाला के सरपंच परमजीत सिंह ने जांच अधिकारी के सामने बयान दिया कि उक्त बी.डी.पी.ओ. ब्लॉक की पंचायतों से काम कराने से पहले और काम पूरा होने के बाद रिश्वत लेता था। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अगर उन्हें रिश्वत नहीं दी जाती तो वे गांव के कामों को मंजूरी देने में देरी करते थे।
जांच के दौरान रिकॉर्ड में यह भी पता चला कि गांव बस्ती दूला सिंह में जीरो लाइन पर किए गए काम के भुगतान के बदले में सरपंच जसवंत सिंह ने अपने आईसीआईसीआई कार्ड का इस्तेमाल उक्त बीडीपीओ सरबजीत सिंह के मोबाइल फोन पर किया था। गूगल पे के माध्यम से बैंक खाते से दो बार में रिश्वत के तौर पर क्रमश: 30,000 और 5,000 रुपये ट्रांसफर किये गये थे। इन सरपंचो ने आगे आरोप लगाया कि उसने हाल ही में गांव में विकास कार्य पूरा करने की एवज में बीडीपीओ के उसी खाते में 10 हजार रुपये और ट्रांसफर किए थे। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सबूत के तौर पर किए गए भुगतान के स्क्रीनशॉट और बैंक खाते का विवरण भी सौंपा है। आरोपी खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के फिरोजपुर रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की जांच जारी है।