हरिद्वार(आरएनएस)। शनिवार को पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश का सीएम डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल समेत तमाम केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे है। पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर दी है। छह जनवरी को पतंजलि योगपीठ का 29 वां स्थापना दिवस है। साथ ही पतंजलि योगपीठ महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानन्द की जयंती के अवसर पर पतंजलि गुरुकुलम का शिलान्यास होना है। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, कई राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर कई वीवीआईपी के पहुंचने की संभावना है। वीवीआईपी आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। उसका पूरा प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। सुबह 11 बजे कार्यक्रम शुरू होने का अनुमान है, जो दोपहर तक चलेगा। कार्यक्रम योगगुरु रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में शुरू होगा।