उत्तराखण्ड

जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2023 में दिखे लोक संस्कृति के रंग

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, अल्मोड़ा के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का आयोजन मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीताम्बर प्रसाद द्वारा उदय शंकर नाट्य अकादमी, फलसीमा किया गया। गुरुवार को आयोजित युवा महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक लोक गीत, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गीत, एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल लोक नृत्य एवं एकल वादन की विधाओं में प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में सामूहिक लोक गीत में राजकीय कन्या इण्टर कालेज अल्मोड़ा प्रथम, सामूहिक लोक नृत्य में जीजीआईसी हवालबाग प्रथम एवं पार्वी ग्रुप द्वितीय स्थान, एकल लोक गीत में सूरज प्रकाश प्रथम, कमलेश कुमार द्वितीय एवं महिमा जोशी तृतीय, एकल शास्त्रीय नृत्य में मानसी मेहरा प्रथम, हर्ष टम्टा द्वितीय एवं विनोद थापा तृतीय, एकल लोक नृत्य में आशा गोस्वामी प्रथम एवं एकल वादन में मोहित कुमार (हुड़का वादन) प्रथम स्थान पर रहे। इस युवा महोत्सव के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप वर्मा, अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टी एस गढ़िया, शिक्षा विभाग द्वारा नामित निर्णायक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीता उपाध्याय ने किया।

Related posts

सचिव गृह शैलेश बगोली ने ली प्रदेश के यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक  

newsadmin

देश कब तक हो जाएगा पूरा विकसित, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया पीएम मोदी का पूरा प्लान  

newsadmin

योग का प्रशिक्षण दिया  

newsadmin

Leave a Comment