उत्तराखण्ड क्राइम

युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के तीन आरोपियों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)।   युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के तीन आरोपियों के खिलाफ पीड़िता की सीधी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उसने मामले को लेकर कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कैंट थाना क्षेत्र निवासी युवती ने कोर्ट में अपील की। कहा कि जून 2021 में उसकी मुलाकात मैक्स अस्पताल परिसर में अनिल निवासी आत्मानगर भिवानी रोड, जींद हरियाणा से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोपी ने पीड़िता से शादी का झांसा दिया। आरोप है कि इसके बाद अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच एक दिन पीड़िता आरोपी के साथ उसकी कार में कार में थी। कार में मोबाइल छोड़कर आरोपी दुकान पर चला गया। तब आरोपी अनिल के फोन पर एक फोन आया। पीड़िता ने उठाया तो सामने से एक महिला बोली। उसने खुद को अनिल की पत्नी बताया। कहा कि उनकी बेटी भी है। तब पीड़िता को आघात लगा। आरोप है कि इसके बाद अनिल उसकी निजी पलों की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच पीड़िता को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उसने अपना नाम जयवीर निवासी निडानी जींद बताया। आरोप है कि उसने पीड़िता को कहा उसकी अश्लील वीडियो अनिल ने उसे दी है। जिसे पीड़िता को भेजते हुए जबरन मिलने बुलाया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके कुछ समय बाद अनिल के एक अन्य परिचित अजय निवासी निडानी जींद हरियाणा ने भी ऐसा किया। आरोप है कि इसके बाद पीड़िता के खिलाफ हरियाणा में एक मुकदमा आरोपियों ने दर्ज करा गया। उसमें तीनों ने जमानत भी कराई। पीड़िता की अपील पर कोर्ट ने कैंट थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related posts

हरिद्वारस्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा के खिलाफ दिया धरना

newsadmin

पीएम मोदी के आदि कैलास-ओम पर्वत दर्शन के बाद पहुंचे भक्तजन, यात्रा रूट पर कई डेंजन जोन; ये रखें सावधानी

newsadmin

उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में पुष्‍कर सिंह लेगा धामी शपथ, साथ ही नए मंत्री भी लेंगे शपथ

admin

Leave a Comment