उत्तराखण्ड

देश कब तक हो जाएगा पूरा विकसित, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया पीएम मोदी का पूरा प्लान  

देहरादून(आरएनएस)।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द की विकसित देश बन जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में निवेश के प्रति अपार संभावनाएं हैं। देहरादून में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के समापन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना था कि दिल्ली-एनीसीआर से भी उत्तराखंड की राजधानी और अन्य शहरों में यात्रा का समय कम हो गया है।  उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए ठोस कदम बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। शाह ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजूदूरों को सकुशल रेस्क्यू कराने के लिए पीएम मोदी ने हरपल नजर रखी थी। केंद्र सरकार की ओर से सरकार को हरसंभव सहायता दी गई थी, ताकि मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जा सके। शाह ने कहा कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड भ्रष्टाकार मुक्त राज्य बन गया है और जिसकी वजह से निवेश की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

Related posts

राज्य सरकार सीमांत क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही

newsadmin

सुबह उठकर आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए? जरूर जान लें ये बात

newsadmin

मुफ्त का पानी पीने वालों को लगेगा झटका,  ऐक्शन में धामी सरकार

newsadmin

Leave a Comment