उत्तराखण्ड

अब पहाड़ की जवानी ओर पहाड का पानी यहीं के काम आयेगा: मोदी

 

PM at the inauguration of ‘Uttarakhand Global Investors Summit 2023’ at Forest Research Institute in Dehradun, Uttarakhand on December 08, 2023.

देहरादून। दून में शुरू हुए बहुप्रतीक्षित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्धाटन समारोह को बतौर मुख्‍य अतिथि सम्‍बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि अब पहाड़ की जवानी ओर पहाड का पानी यहीं के काम आयेगा और इसको साकार करेगी हमारी डबल इंजन की सरकार। निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में निवेश के द्वार खुलने जा रहे हैं। हर सेक्टर के लिए नए रास्ते बन रहे हैं। पवित्र धरती की धूल माथे पर लगा उत्तराखण्ड के साथ चलकर विकास करिये।

PM visits an exhibition during ‘Uttarakhand Global Investors Summit 2023’ at Dehradun, in Uttarakhand on December 08, 2023.

उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए यह सुनहरा अवसर है। हर निवेशक के लिए बहुत संभावना है। निवेशक थीम बेस्ड पर्यटन व अन्य सेक्टर से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। भारत तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। पीएम ने उद्योगपतियों से कहा कि निवेशक नीति का लाभ उठाइये। आपके साथ डट कर खड़े रहने की गारंटी देता हूँ। जीवन को बनाने में पवित्र धरती की धूल लेकर चलिए। विकास यात्रा में कोई कमी नहीं आएगी।  उद्योगपति अक्सर व चुनौती का आंकलन कर रणनीति बनाते हैं । वे भी भारत को लेकर शार्ट विश्लेषण करते हुए काम कर रहे हैं। देश नयी सामर्थ्य व ऊर्जा के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज लांच किए गए हाउस ऑफ हिमालयन ब्रांड से उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को देश व विदेश में मजबूती मिलेगी। पहचान मिलेगी। इसके लिए ग्लोबल बाजार की खोज करनी होगी। विकास और विरासत के मंत्र के साथ उत्तराखण्ड आगे बढ़ रहा गया। सीमावर्ती गांव को देश के प्रथम गांव के तौर पर विकसित कर रहै हैं। निर्यात बढ़ाने पर जोर देना होगा और आयात को कम करना होगा।
मोदी ने यह भी कहा कि आजकल विदेशी पैक्ड फ़ूड का चलन बढ़ रहा है। जबकि देश में मोटा अनाज है। किसानों की मेहनत पानी में नहीं जानी चाहिए। अपने संकल्प के तहत 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी अभियान चलाया है। इस हिमालयन ब्रांड से तेजी से लखपति बनाने के अभियान को मजबूती मिलेगी। स्वंय सहायता समूह को लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए अहम भूमिका निभानी होगी। उन्‍होने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र को मजबूत कर आकांक्षी भारत का निर्माण हो रहा है। जनता नये अवसरों से जुड़ रही है।भारत के भीतर गरीबी से बाहर निकला है। मिडिल क्लास की शक्ति को भी समझना होगा। पीएम देश के अमीर घरानों का आह्वान किया कि  विदेशों में न जाकर परिजनों की शादी अपने देश में करें। उन्होंने कहा कि जब जोड़े ईश्वर बनाता है तो अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि उत्तराखंड में करिये। हालिया विधानसभा चुनावों के रिजल्ट पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्थिरता चाहता है । जनता ने मजबूत सरकार व सुशासन के आधार पर वोट दिया। उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। केंद्र की योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। कनेक्टिविटी, गांवों को जोड़ने के लिए काम हो रहा है। सरकार दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे, पंतनगर एयरपोर्ट, हेली टैक्सी सेवा को विस्तार दे रही है। कर्णप्रयाग रेल लाइन जीवन व व्यापार को आसान बनाएगी।

PM visits an exhibition during ‘Uttarakhand Global Investors Summit 2023’ at Dehradun, in Uttarakhand on December 08, 2023.

पीएम मोदी ने सम्बोधन की शुरुआत में सिलक्यारा टनल मिशन की सफलता के लिए धामी सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने गीत.. ‘‘ जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्चल हो, जहां नारी में सच्चा बल हो उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूँ.. है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं…. के माध्यम से उत्तराखंड के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा कि जिसमें दम हो, मैदान में आ जाएं, फायदा उठा लें। मैं गारंटी देता हूं कि जो बातें हम बताते हैं उन्हें पूरा कराने के लिए हम खड़े भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के एक पहलू को बनाने में इस धरती का बड़ा योगदान है। कहा कि अगर उसे कुछ लौटाने का अवसर मिलता है तो उसका आनंद भी कुछ और होता है। आइये इस पवित्र धरती में चल पड़िए। आपके काम में कभी कोई बाधा नहीं आएगी। हमारा देश नई ऊर्जा के साथ खड़ा हो सकता है।
शिखर सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश, दुनिया के टॉप 3 इकॉनमी बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें चारों तरफ आकांक्षा, आशा, आत्मविश्वास दिखेगा। कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में हमने देखा है। उत्तराखंड के लोगों ने पहले ही स्थिर और मजबूत सरकार बनाके दिखाई है। जनता ने सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वोट दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण हर देशवासी की जिम्मेदारी है।  पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महासंकट के बावजूद हम तेजी से आगे बढ़े हैं। हमने अपनी नीतियों और सामर्थ्य पर भरोसा किया। भारत की मजबूती का फायदा उत्तराखंड समेत देश के हर राज्य को हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले एफआरआई में आयोजित सम्मेलन के तहत शिखर सम्मेलन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर  कहा कि उत्तराखंड इसलिए भी विशेष है क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। डबल प्रयास चारों तरफ दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग की। अभी तक हिमाद्री, हिलांस, ग्राम्यश्री जैसे तमाम उत्पाद अलग-अलग नाम से बाजार में जाते हैं, लेकिन अब सभी हाउस ऑफ हिमालयाज के नाम से पहचाने जाएंगे।
इससे पहले सीएम धामी ने कहा कि हमारे विश्व स्तरीय आईटीआई रुड़की, आईआईएम काशीपुर जैसे संस्थाओं से निकलने वाले युवाओं के लिए हम यहीं मौके देने जा रहे हैं। उत्तराखंड का मुख्य सेवक होने के नाते भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। वहीं सीएम धामी ने निवेशकों का देवभूमि में स्वागत किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि निवेशक के लिए उत्तराखंड में अच्छी आबोहवा है। राज्य निवेश के सभी मानदंडों को प्राप्त करता है। हमने विभिन्न सेक्टर में निवेश मित्र नियुक्त किए हैं, जो 5 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे। एक ही मित्र प्रोजेक्ट को धरातल तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि पीए्म मोदी ने समिट में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है। कहा कि 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा गया है। लाखों रोजगार भी मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की है।
उत्तराखंड वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में बाबा रामदेव ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि राज्य में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।’’
वहीं अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं। निवेशक सम्मेलन में पहुंचे प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देहरादून आना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, जो मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रखता है कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं।

Related posts

प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान जरूरी:   सीएम धामी

newsadmin

नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग के सुदृढीकरण कार्य को संस्तुति मिलने पर पुरोला विधायक ने जताया सीएम का आभार

newsadmin

गोपीनाथ मंदिर मार्ग सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू  

newsadmin

Leave a Comment