काशीपुर(आरएनएस)। आटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की छह बाइकें बरामद हुई हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करने की बात कबूली है। कुंडा के ग्राम बेतवाला निवासी मोनू कुमार ने कटोराताल चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 नवंबर की रात वह कटोराताल के बाबा रिसोर्ट आया था। वहां ग्राउंड से उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने बांसफोड़ान निवासी आकिब पुत्र सईद व नावेद पुत्र यासीन व मोहल्ला अल्ली खां निवासी फैजान पुत्र मौ. इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छह बाइकें बरामद हुई हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और नशे लत की पूर्ति के लिए साप्ताहिक बाजारों, मैरिज हॉल आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों में खड़ी बाइक चोरी करते थे। वाहनों की नंबर प्लेट तोड़कर उनको सुनसान जगह पर छिपा देते थे। बाद में मौका पाकर बाइकों को बेच देते हैं। इनमें से आकिब और नावेद के खिलाफ पूर्व में भी काशीपुर व आईटीआई में बाइक चोरी के केस दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, मनोज जोशी, एएसआई प्रकाश बोरा, कांस्टेबल दीपक कुमार, गौरव सनवाल, प्रेम कनवाल और सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
previous post